BMW 2 सीरीज ग्रैन कूप ' ब्लैक शैडो' एडिशन: 7 दिसंबर से शुरू होगी इस धांसू फीचर्स वाली सेडान की बुकिंग

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जर्मनी की लग्जरी वाहन निर्माता कंपनी BMW (बीएमडब्ल्यू) ने हाल ही में भारत में अपनी सबसे छोटी सेडान को लॉन्च किया है। यहां हम बात कर रहे हैं BMW 2 Series Gran Coupe Shadow Edition (सीरीज ग्रैन कूप ब्लैक शैडो एडिशन) की। यह एक लिमिटेड एडिशन है, जिसकी बुकिंग 7 दिसंबर 2020 से शुरू होगी। बीएमडब्ल्यू ने इसे भारत में चेन्नई के BMW प्लांट में बनाया है। ई 2 सीरीज जीसी ब्लैक शैडो एडिशन कई कॉस्मेटिक और फीचर के साथ आएगी।

इस कार में 2.5 लाख रुपए कीमत के 'M' परफॉर्मेंस पार्ट्स मिलेंगे। साथ ही इसमें BMW का हाई-ग्लॉस शैडो लाइन पैकेज मिलेगा। यह ऑफर शुरुआत के केवल 24 यूनिट्स तक के लिए है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में...

Nissan Magnite भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

कीमत
बात करें इस सेडान की कीमत की तो BMW 2 Series Black Shadow एडिशन को  भारतीय बाजार में 42.30 लाख रुपए, एक्स-शोरूम की कीमत में उतारा गया है। देखा जाए तो यह कीमत रेगुलर मॉडल के स्पोर्ट लाइन मॉडल की तुलना में 3 लाख रुपए महंगी है। 

फीचर्स
BMW 2 Series Gran Coupe ब्लैक शैडो एडिशन भारतीय बाजार में एल्पाइन व्हाइट और ब्लैक सफायर में लॉन्च हुई है। हाई-ग्लोस शैडो लाइन पैकेज और बीएमडब्ल्यू 'एम' परफॉर्मेंस पार्ट्स के तहत, कार में एक ब्लैक मेश-स्टाइल एम फ्रंट ग्रिल, ब्लैक एक्सटर्नल मिरर कैप्स, और बीएमडब्ल्यू 'एम' परफॉर्मेंस रियर स्पॉइलर के साथ ब्लैक क्रोम टेलपाइप दिया गया है। इसमें 18 इंच की जेट ब्लैक मैट व्हील्स समेत कई फीचर्स शामिल किए गए हैं।

इस लग्जरी सेडान में 10.25-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है, जो वायरलेस एप्पल कारप्ले, 2-जोन क्लाइमेट कंट्रोल्स दिया गया है। इसमें 12.3-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले दिया गया है। 

Hyundai अगले साल लॉन्च कर सकती है सस्ती एसयूवी, नाम है Bayon

सेफ्टी फीचर्स 
इस कार में 6 एयरबैग्स, ABS के साथ ब्रेक असिस्ट, ARB तकनीक, डायनेमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (DSC), डायनेमिक ट्रेक्शन कंट्रोल (DTC) और इलेक्ट्रॉनिक डिफ्रेंशियल लॉक कंट्रोल (EDLC) जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

इंजन और पावर
इस लग्जरी सेडान में 2.0-लीटर का डीजल इंजन दिया गया है, जो 187 bhp की मैक्सिमम पावर और 400 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 8-स्पीड स्टेपट्रॉनिक स्पोर्ट ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। यह कार महज 7.5 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। कार में इसमें ECO PRO, Comfort और Sport जैसे तीन ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
BMW 2 Series Gran Coupe Black Shadow Edition booking open will begin on December 7, know feature
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3otvaiK
via IFTTT

No comments