Microsoft Surface Laptop Go भारत में हुआ लॉन्च, शुरुआती कीमत 63,499 रुपए  

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिग्गज टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) ने भारत में अपना नया लैपटॉप Surface Laptop Go (सरफेस लैपटॉप गो) लॉन्च कर दिया है। यह लैपटॉप 10th Generation Intel Core i5 प्रोसेसर के साथ ही 4GB से लेकर 16GB रैम ऑप्शन में उपलब्ध है। खास बात यह कि इसमें टचस्क्रीन डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा यह लैपटॉप कई सारी खूबियों से लैस है। 

माइक्रोसॉफ्ट ने अपने इस लैपटॉप को प्लैटिनम कलर में लॉन्च किया है। इसकी बिक्री 22 जनवरी से होगी। इस लैपटॉप को ईजी EMI ऑप्शन के साथ ऑफलाइन और ऐमजॉन, रिलायंस डिजिटल से खरीदा जा सकता है, आइए जानते हैं इस लैपटॉप की कीमत और फीचर्स के बारे में...

Zoook ने भारत में लॉन्च किया Rocker Thunder Bolt karaoke

कीमत
बात करें की तो, Microsoft Surface Laptop Go को भारत में 63,499 रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। यह कीमत इसके Intel Core i5 प्रोसेसर और 4GB रैम+ 64GB स्टोरेज वेरियंट की है। वहीं इसके 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 71,999 रुपए, 8GB रैम+ 256 GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 91,999 रुपए और 16GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,10,999 रुपए है।

Microsoft Surface Laptop Go स्पेसिफिकेशन

इस लैपटॉप में 12.45 इंच की टचस्क्रीन डिस्प्ले की दी गई और यह Windows 10 Home पर रन करता है। इस लैपटॉप में फुल साइज की-बोर्ड दिया गया है। साउंड के लिए इस लैपटॉप में omnisonic स्पीकर्स दिए गए हैं।, जो Dolby Audio का का शानदार एक्सपीरियंस देते हैं।

Skullcandy Jib True ईयरबड्स भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

इसमें विडियो कॉल के लिए 720 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाले HD webcam लगे हैं। यह लैपटॉप Microsoft Endpoint Manager और Device Firmware Configuration Interface (DFCI) से लैस है।

बात करें बैटरी बैकप की तो, कंपनी का दावा है कि Microsoft Surface Laptop Go को सिंगल चार्ज पर 12 घंटे से ज्यादा समय तक उपयोग किया जा सकता है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Microsoft Surface Laptop Go launch in India, know price & features
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/39Y6NEz
via IFTTT

No comments